बैजनाथ में निजीकरण के विरोध में विद्युत बोर्ड के कर्मचारियाें ने किया धरना-प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

विद्युत बोर्ड बैजनाथ मंडल में बिजली क्षेत्र के निजीकरण को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया तथा एक से दो बजे तक काम का बहिष्कार किया गया । उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि निजीकरण को रोका नहीं गया तो आने वाले समय में पूरे देश के कर्मचारी एक बड़े आंदोलन की तरफ रुख करेंगे इसके साथ-साथ मांग की गई हैं कि सरकार बिजली बोर्ड में सेंट्रलाइजेशन और राशनलाइजेशन को तुरंत बंद करें तथा जल्द बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन लागू करना बिजली बोर्ड में चल रहे हैं

हजारों पदों को भरना तथा हाल ही में समाप्त किए गए इंजीनियर के पदों को बहाल करना आउटसोर्स से निकाले गए 81 ड्राइवर को वापस नौकरी बहाल करना तथा 2016 के एरियर की अदायगी जल्द की जाए इस मौके पर यूनिट के प्रधान अमित कुमार सचिव जगदीश चंद्र वरिष्ठ उप प्रधान विजय शुक्ला व बैजनाथ मंडल के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

संवाददाताः सुभम सूद