उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर
विद्युत विभाग मंडल फतेहपुर के तहत पड़ते उपमंडल रे के क्षेत्र बडूखर-नंगर-मुहाड़ की विद्युत लाइन में अचानक खराबी आने के कारण उक्त लाइन से लाभान्वित करीब दर्जन भर गांवों के उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए कठिन परिस्थितियों में भी कड़ी मशक्कत के उपरांत खराबी को ढूंढकर ठीकर किया व एक-दो गांवों को छोड़कर सभी गांवों की विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी।
उपमंडल रे में तैनात एसडीओ विवेक उपाध्याय ने बताया कि गत दिनों मौसम खराब होने की वजह से विद्युत लाइन में खराबी
आई थी, जिसे अब ठीक कर दिया है। उन्होंने बताया कि मुहाड़ गांव की सप्लाई भी रविवार को सुचारू कर दी जाएगी। वहीं कठिन परिस्थितियों में विद्युत आपूर्ति बहाल करने पर पूर्व प्रधान जगरूप सिंह सहित अन्य क्षेत्रवासियों ने विभाग का आभार जताया है।