पेपर स्केम के मामले में घिरे हमीरपुर चयन आयोग के कर्मचारियों को वेतन के पडे़ लाले

पेपर स्केम के मामले में घिरे हमीरपुर चयन आयोग के कर्मचारियों को वेतन के पडे़ लाले

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
पेपर स्कैम के मामले में घिरे हमीरपुर चयन आयोग में कार्यरत 70 के करीब कर्मचारियों व अधिकारियों को वेतन के लाले पड़ने लगे है। आलम यह है कि हमीरपुर चयन आयोग में कार्यरत कर्मचारियों को सरकार द्वारा चयन आयोग फंक्शनिग सस्पेंड करने के बाद से वेतन का भुगतान नहीं हो सका है।

चयन आयोग के अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतनमान की शक्तियां एचओडी के पास होती है। लेकिन फंक्शनिग सस्पेंड होने के बाद से एचओडी की शक्तियां चेयरमेन के पास है। ऐसे में हमीरपुर चयन आयोग के एचओडी की शक्तियां किसको दी जाएं, इसके बारे कोई निर्णय नहीं हो पाया है।

हालांकि हमीरपुर चयन आयोग में एचओडी की शक्तियों को लेकर प्रशासन ने सरकार से सुझाव माँगा है। सरकार के आदेशों के बाद ही एचओडी की शक्तियों को किसी जिम्मेदार अधिकारी को सौंपा जा सकता है। प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि एचओडी की नियुक्ति के लिए सरकार से एक या दो दिन में सुझाव या नोटिफिकेशन जारी हो सकती है और हमीरपुर चयन आयोग में कार्यरत स्टॉफ के वेतन का मामला हल हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः बर्फबारी से बंद हुई सड़कों को खोलने का काम जोरों-शोरों पर

सरकार दो-तीन दिन में इस मामले पर संज्ञान ले सकती है। चयन आयोग हमीरपुर में पेपर लीक मामला विजिलेंस को हैंडओवर हुआ है। विजिलेंस ने इस मामले में चयन आयोग की एक अधिकारी सहित कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की कार्यवाही के तुरंत बाद सरकार ने हमीरपुर चयन आयोग फंक्शनिग को सस्पेंड कर दिया था।

फंक्शनिग सस्पेंड होने के बाद से ही चयन आयोग के एचओडी की शक्तियाँ चेयरमेन के हाथों में है। अब एचओडी की शक्तियाँ किसको दी जाएं इसके लिए प्रशासन ने सरकार से सहायता मांगी है। वहीं सरकार ने हमीरपुर चयन आयोग के मामले को लेकर एक जांच कमेटी भी गठित की थी, जिसे 16 जनवरी को जांच से संबधित रिपोर्ट सरकार को प्रेषित करनी थी।

उस रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार आगामी कार्यवाही करते हुए हमीरपुर चयन आयोग की संस्पेंशन को वहाल करेगी। लेकिन सारी प्रक्रिया के बीच हमीरपुर चयन आयोग में कार्यरत स्टॉफ का वेतन रुक गया है जिससे अब कर्मचारी व अधिकारी असमंजस की स्थिति में है।

हमीरपुर चयन आयोग में पेपरस्कैम का मामला सामने आने के बाद से ही आयोग की फंक्शनिग सस्पेंड चल रही है। एचओडी की सारी शक्तियां चेयरमेन के पास है, ऐसे में एचओडी की नियुक्ति के लिए सरकार से सहायता मांगी गई है, एक-दो दिन में सरकार से क्लेरिफिकेशन हो सकती है, उसके बाद चयन आयोग के स्टॉफ की सैलरी का मामला हल हो पाएगा।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।