उज्जवल हिमाचल । कांगडा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम 7 बजे विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ परीक्षा पे चर्चा के वर्चुअल एडिशन द्वारा संवाद करेंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। सीएम जयराम ने प्रदेशवासियों एवं विशेषकर विद्यार्थियों से आग्रह है किया है कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टीवी चैनल एवं सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर अवश्य देखें।
इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विशेष दिवस पर समस्त देशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना करता हूं। अपनी बारी आने पर कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं, अपनों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।