आज मंडी में पहुंचेंगे सबके चहेते पीएम मोदी

Everyone's favorite PM Modi will reach Mandi today
मुख्यमंत्री और भाजपा के शीर्ष नेताओं ने रैली स्थल में जा कर लिया तैयारियों का जायजा

मंडीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 सितंबर को प्रस्तावित रैली को लेकर भारतीय युवा मोर्चा द्वारा सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को मंडी के पड्डल मैदान में युवा संकल्प रैली के माध्यम से प्रदेश के 1 लाख युवाओं को संबोधित कर आगामी विधानसभा चुनावों का शंखनाद करने के साथ ही युवाओं को जीत का मंत्र देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेसब्री से मंडी जिला सहित प्रदेश के युवा इंतजार कर रहे है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनके द्वारा मंडी जनपद में बारिश के अराध्य देव कमरूनाग से भी प्रार्थना 24 सितंबर को मौसम ठीक रहने को लेकर प्रार्थना की गई है। इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का एक सफल आयोजन किया जा सके।

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया द्वारा शुक्रवार को केरला बंद के आह्वान के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा और भाजपा कार्यालय पर हमले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रतिक्रिया सामने आई है। जयराम ठाकुर ने मंडी में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि केरल में इस प्रकार की हिंसा करना कोई नई बात नहीं है और इस प्रकार की घटनाएं पहले भी घटित हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ेंः  अनियंत्रित पिकअप ने राह चलती महिला को कुचला

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और संबंधित अन्य वैचारिक दृष्टि से साथ चलने वाले संगठनों के कई कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या केरल में हुई है। जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल और पूरे देश में वामपंथियों का दौर पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। वहीं इस प्रकार की स्थिति केरल में भी आने वाले समय में देखने को मिलेगी।

बता दें कि देशभर में एनआईए द्वारा टेरर फंडिंग मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई है। इस कार्रवाई के खिलाफ शुक्रवार को पीआईएफ ने केरल में बंद का आह्वान किया था। इस दौरान कार्यकर्ता द्वारा हिंसा, तोड़फोड़ और भाजपा कार्यालय पर हमला किया गया है। कई जगह पीएफआई कार्यकर्ता पुलिस के जवानों से भिड़ते हुए नजर आए हैं।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।