कड़े पहरे में ईवीएम, एडीएम ने जांचे स्ट्रॉंग रूम के सुरक्षा इंतजाम

EVMs under tight guard, ADM checked the security arrangements of strong rooms
कड़े पहरे में ईवीएम, एडीएम ने जांचे स्ट्रॉंग रूम के सुरक्षा इंतजाम

धर्मशाला: कांगड़ा जिले में विधानसभा चुनावों के मतदान के बाद ईवीएम को कड़े पहरे में संबंधित उपमंडल मुख्यालय पर बनाए स्ट्रांग रुम में रखा गया है। उपमंडलों में स्ट्रॉंग रूम के सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने को एडीएम कांगड़ा रोहित राठौर मंगलवार को पालमपुर के दौरे पर रहे।

वहां उन्होंने सुलह और पालमपुर के स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा में लगे जवानों से भी बातचीत की और उनका मनोबल बढ़ाया तथा डियूटी में किसी भी तरह की कोताही न बरतने की हिदायत दी।

रोहित राठौर ने निरीक्षण के उपरांत बताया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार सभी स्ट्रॉंग रूम की पहरेदारी को अभेद्य सुरक्षा घेरा बनाया गया है। इसके लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा लेयर है। केंद्रीय अर्ध सैनिक बल और पुलिस जवान 24 घंटे ईवीएम की कड़ी पहरेदारी पर तैनात हैं। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी 24 घंटे निगरानी की जा रही है।

संवाददाताः ब्यूरो धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।