EXCLUSIVE : देखें होम क्वारंटीन की अनूठी मिसाल

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश सरकार के आदेशानुसार कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान बाहरी राज्यों, हॉटस्पॉट व रेड जोन से लोग अपने घरों में वापिस आ रहे हैं। सरकार द्वारा इन सभी लोगों को परिवार सहित होम क्वारंटीन रहने के भी सख्त आदेश दिए गए हैं। लेकिन तब भी कुछ लोग होम क्वारंटीन के नियमों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जिन्होंने होम क्वारंटीन को लेकर लिए गए अपने निर्णय सभी लोगों के लिए एक अनूठी मिसाल हैं। ऐसे ही एक मामले में जिला मंडी के बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत लेदा में भीमा देवी के परिवार के 6 सदस्य प्रशासन के आदेश से पहले 2 मई को अपने आप ही 14 दिनों के लिए सेल्फ क्वारंटीन हो गए हैं। वहीं इस परिवार के संबंधित पंचायत प्रतिनिधि भी परिवार को होम डिलीवरी कर राशन भी मुहैया करवा रहा है। इस परिवार का बेटा पत्नी सहित हाल ही में प्रदेश के बद्दी से अपने घर लेदा आए थे और लेदा पहुंचते ही उन्होंने अपने साथ पूरे परिवार को घर में ही क्वॉरेंटाइन कर लिया।

वहीं आज शनिवार को उनके घर में राशन की कुछ कमी हो गई तो उन्होंने ग्राम पंचायत लेदा के उपप्रधान को फोन कर इस बारे सूचित किया। परिवार द्वारा उप प्रधान को फोन पर ही सामान की सूची बनाकर भी भेज दी गई। इसके उपरांत ग्राम पंचायत लेदा उपप्रधान राम सिंह, पंचायत सचिव नवीन शर्मा व चौकीदार ने दुकान से सामान खरीद कर उनके घर पहुंचाया। पंचायत उपप्रधान राम सिंह ने परिवार की होम क्वारंटीन को लेकर की गई पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह जो परिवार होम क्वॉरेंटाइन में रह रहा है इनके घर से महज 50 मीटर की दूरी पर ही किराने की दुकान है। लेकिन उन्होंने होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन बिल्कुल नहीं किया। उन्होंने कहा कि यह होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे दूसरे लोगों के लिए भी एक सबक है। उन्होंने कहा कि होम क्वारंटीन में रह रहे लोगों को कोई देखे ना देखे इन नियमों का पालन खुद ही पूरी ईमानदारी के साथ करना चाहिए। राम सिंह ने कहा कि अगर पंचायत में किसी अन्य क्वारंटीन व्यक्ति या परिवार को ऐसी दिक्कत है तो वह उन्हें, पंचायत सचिव या पंचायत में गठित कमेटी के किसी भी सदस्य को फोन करके सहायता मांग सकता है।