रेनबो के छात्रों का 30वीं जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में उत्कृष्ट प्रदर्शन

बच्चों ने जूनियर क्विज, सीनियर सेकेंडरी मैथ्स ओलंपियाड व साइंटिफिक स्किट में झटका प्रथम स्थान।

Excellent performance of Rainbow students in 30th District Level Children's Science Congress
रेनबो के छात्रों का 30वीं जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में उत्कृष्ट प्रदर्शन

नगरोटा बगवाःं रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के छात्रों ने 30 वीं जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में अपनी वैज्ञानिक सोच को दर्शाते हुए जूनियर क्विज एसीनियर सेकेंडरी मैथ्स ओलंपियाड व साइंटिफिक स्किट में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल व अभिभावकों के नाम को गौरवान्वित किया।

उक्त प्रतियोगिता 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगरोटा सूरियां में आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न जिलों के स्कूलों के बच्चों ने अपनी-अपनी वैज्ञानिक सोच को दर्शाते हुए भाग लिया। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें जूनियर क्विज प्रतियोगिता में सत्यम व अद्वेता ने प्रथम, सीनियर सेकेंडरी मैथ्स ओलंपियाड में देवांश शर्मा ने प्रथम तथा साइंटिफिक स्किट में अदित्यांश, सुहानी, सूर्यांश, मेघा एमहक, हर्षिता व शुभम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल व अभिभावकों के नाम को रोशन किया।

यह भी पढ़ेंः धर्मशाला कॉलेज में मृदा संरक्षण को लेकर किया छात्रों को जागरूक

इसके अतिरिक्त विज्ञान के इस कड़े मुकाबले के बीच जूनियर साइंस एक्टिविटी में मन्नत नंदा, सीनियर साइंस एक्टिविटी में मनन एसीनियर सेकेंडरी साइंस एक्टिविटी में शगुन तथा सर्वे रिपोर्ट मे श्रेया व शिरीन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अब यह चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे जो कि आई० आई० टी० मंडी में आयोजित होगी। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सभी कश्यप ने इन छात्रों को उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी, और कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है।

इसलिए बच्चों को अपनी अपनी वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने विज्ञान विभाग प्रमुख मुनीष शर्मा व अन्य सहयोगी शिक्षकों को भी बच्चों की इस उपलब्धि के लिए बधाई दी, साथ ही उन्होंने बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में और अधिक अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।

संवाददाताः नगरोटा बगवां ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।