पंकज शर्मा। ज्वालामुखी
ज्वालामुखी उपमण्डल की गुम्मर पंचायत में होम क्वारन्टीन नियमों की अवहेलना न हो इसके लिए आज ज्वालामुखी एसडीएम अंकुश शर्मा, डीएसपी तिलकराज, थाना प्रभारी मनोहर चौधरी आदि ने ड्रोन कैमरे से कई जगहों की निगरानी की। ड्रोन कैमरे से निगरानी के दौरान उपस्थित पदाधिकारी
डीएसपी तिलकराज ने कहा पूरी पंचायत की गतिविधियों की निगरानी की गई, क्योंकि सतर्कता बहुत जरूरी है। निगरानी की शुरुआत गुम्मर पंचायत से की गई और आस पास के इलाकों पर भी नजर रखी गई। इस दौरान एसडीएम अंकुश शर्मा व डीएसपी तिलकराज ने ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी को देखा। अधिकारियों ने गुम्मर में होम क्वारन्टीन किये गए लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए अपने अपने घरों में रह कर लॉकडाउन का पालन करने का निर्देश दिया।
एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें http://eepurl.com/g0Ryzj
डीएसपी तिलकराज ने कहा कि होम क्वारन्टीन लोग सख्ती से नियमों का पालन करें और एक ही कमरे में अलग से रहें ताकि आगर वे कोविड 19 की चपेट में आते हैं तो उनके परिवार को संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने कहा अब कभी भी दिन ,दोपहर या रात में किसी भी पंचायत में ड्रोन से निगरानी की जाएगी ताकि क्वारन्टीन लोग इधर उधर बाहर न निकलें अगर कैमरे की नजरों में आते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और मामला भी दर्ज किया जाएगा। इसलिए खुद को भी बचाएं और अन्य की भी जान खतरे में न डालें। ड्रोन से फोटो बजी खींचे जा रहे हैं, अगर अवहेलना करते हुए कोई भी पाया गया तो बख्शा नही जाएगा।