ज्वाली में शहीदों के नाम पर लगेंगे हर वर्ष मेले

Fairs will be held every year in the name of martyrs in Jwali
ज्वाली में शहीदों के नाम पर लगेंगे हर वर्ष मेले

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
ग्राम पंचायत धेवा के शहीद तिलक राज की शहादत को प्रशासन द्वारा उनके घर में पहुंचकर मनाया गया। उपमंडलाधिकारी ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह ने शहीद के घर पर पहुंचकर शहीद तिलक राज के फोटो समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ेंः भोपाल में हुए खेलो इंडिया खेलो में सिल्वर मेडल जीतकर घर लौटे सुवंश ठाकुर

एसडीएम ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह ने शहीद के पिता लायक राम, माता बिमला देवी व पत्नी सावित्री देवी को शाल व टोपी देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर बीडीओ विनय चौहान, प्रधान पंचायत धेवा सरोज कुमारी, शहीद तिलक राज युवा क्लब के सदस्यों, शहीद तिलक राज राजकीय उच्च पाठशाला धेवा के स्टाफ सहित गांववासियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

संवाददाताः चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।