पहाड़ी संस्कृति की फैन हुई जी-20 शिखर की मेहमान

Fan of hill culture became guest of G-20 summit
पहाड़ी संस्कृति की फैन हुई जी-20 शिखर की मेहमान

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
हिमाचली संस्कृति (Himachali Sanskriti)की शान ही निराली व अद्भुत है, तभी तो देश-विदेश के लोग इसे पसंद करते हैं और इस पहाड़ों की सुदंरता देख इसके कायल हो जाते है। पहाड़ी संस्कृति और पहाड़ी संगीत में वह मिठास और सुंदरता है कि हर कोई इसका दिवाना हो जाता है चाहे उसे पहाडी बोली समझ में आए या ना आए।


ऐसा ही नजारा आज गगल एयरपोर्ट पर देखने को मिला, जब जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए रूस, टर्की और यूएई के प्रतिनिधि सुबह पहली फ्लाइट से यहां पहुंचे।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश में कर्मचारियों की 1 अप्रैल से NPS कटौती हुई बंद

इस दौरान सभी मेहमानों का ढोल नगाड़ों, शहनाई और भाषा एवं संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा पहाड़ी अंदाज में स्वागत किया गया। पहाड़ी संगीत और संस्कृति को देखकर तुर्की की महिला भी खुद को रोक नहीं पाई और पहाड़ी कलाकारों के साथ नृत्य करने लगी, जिसे देख सभी हैरान रह गए।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।