जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में जमा दो के छात्रों को दी गई विदाई पार्टी

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में जमा दो के छात्रों को दी गई विदाई पार्टी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में जमा दो की विदाई पार्टी में छात्रों ने एक से बढ़कर प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। विदाई पार्टी को यादगार बनाने के लिए जमा एक के छात्रों ने डांस किया और कई अन्य माध्यम से मनोरंजन कर जमा दो के छात्रों को एक पल के लिए भी मायूस नहीं होने दिया।
जमा दो के छात्रों को आठ ग्रुप में बांधकर मॉडलिंग, डांस व स्किट पेश करने के लिए कहा गया, जिसके आधार पर विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें जिंदगी में बुलंदियां हासिल करने का आशीर्वाद दिया।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस जेपीसी की मांग से नहीं हटेगी पीछे: जयराम रमेश

इस अवसर पर जज रीना, बनीत व कंचन परवान ने विजेता छात्रों का चयन किया। कार्यक्रम के दौरान दीपाक्षी ने शरारा-शरारा गाने पर डांस कर सभी का मन मोह लिया। जमा एक की लड़कियों में यामिनी, नव्या, जेस्मिन, तनीषा, अमेशा, अक्षिता ने हिंदी गानों पर डांस कर पंडाल को नाचने पर मजबूर कर दिया।
जमा एक के लड़के अर्पित, तनिष्क, रिदम भाटिया, सक्षम, हार्दिक ने भांगड़ा पर डांस किया। भावेश, हिमांशु, मुदित, पियूष, आर्यन, अक्षित, प्रणय, कंगना, रिदम ने छात्र जीवन पर एक बढ़िया स्किट पेश कर वाहवाही लूटी। पारुल, प्रियांशी, मनस्वी, अनन्या, श्रेया, कनिका, सोनिया, स्मृति एवं सृष्टी एवं प्राची ने भांगड़ा डालकर मन मोह लिया। अनन्या, कृपांश ने पूरे कार्यक्रम में एंकरिंग की, जबकि पूर्वी व सुशांत ने वेलकम स्पीच दी। अक्षित वर्मा एवं अंकिता ने पार्टी का प्रबंधन किया।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।