रेनबो में 12वीं के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी आयोजित

Farewell party organized for class 12th students at Rainbow

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में आज 12वीं कक्षा के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। विदाई के इस कार्यक्रम में स्कूल की उपप्रधानाचार्य मीनाक्षी कश्यप ने मुख्य भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप, एडमिनिस्ट्रेटिव हेड मधु चौधरी व अन्य अध्यापक गण उपस्थित रहे। एडमिनिस्ट्रेटिव हेड मधु चौधरी व अन्य शिक्षकों ने उप प्रधानाचार्या को पुष्प वृंद भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर छात्रों के लिए सांस्कृतिक व मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आगाज छात्रों द्वारा पेश किए गए गीत से हुआ जिसे उन्होंने बड़े ही मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत किया। इसके पश्चात छात्रों की बौद्धिक कुशलता व व्यक्तित्व को परखने का दौर चला जिस में हिस्सा लेते हुए नमन विशिष्ठ को मिस्टर रेनबो व शगुन को मिस रेनबो के खिताब से नवाजा गया। अर्निम गुप्ता मिस्टर पर्सनैलिटी व इशिका को मिस पर्सनैलिटी चुना गया। शुभम सोनी को मिस्टर जीनियस व अनुष्का डोगरा को मिस जीनियस के खिताब से सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटिव हेड मधु चौधरी तथा शिक्षिका सीमा शर्मा ने निभाई।

यह भी पढ़ेंः  विद्यार्थियों से आह्वान समृद्व पहाड़ी संस्कृति की खुश्बू बिखेरेंः कुलपति

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने छात्रों को परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए कड़े प्रयास व मेहनत की आवश्यकता है। निरंतर अभ्यास मनुष्य के जीवन में प्रत्येक कठिनाई को दूर करके लक्ष्य प्राप्ति करने में सहायक सिद्ध होता है।

संवाददाताः ब्यूरो नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।