ज्ञान ज्योती कॉलेज में फेयरवेल पार्टी का हुआ आयोजन

उज्जवल हिमाचल। राजोल

आज ज्ञान ज्योती शिक्षा महाविद्याालय राजोल में बीएड प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा बीएड द्वितीय वर्ष के छात्रों  के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्याालय राजोल के कॉलेज प्रबन्धक विरेन्द्र चौधरी तथा प्राचार्या विजेयता चौधरी के आगमन से हुआ।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः नई प्रिंसिपल के आने से कॉलेज को लगा ग्रहणः विशाल ठाकुर

उन्होने सबसे पहले मां सरस्वती की पूजा की व दीपक जलाया। फेयरवेल पार्टी मे प्रथम वर्ष के छात्रांे ने द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए रैम्प वॉक, म्युजिकल चेयर टाईटल आदि क्रियाओं भी रखी थी। मिस फेयरवेल श्वेता व मिस्टर फेयरवेल तनुज मिस पर्सनेलिटी नेन्सी और मिस्टर पर्सनेलिटी नितिन को चुना गया। इस मौके पर कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट राजोल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।