उज्जवल हिमाचल। दिल्ली
एमएसपी लागू करने व अन्य मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर पर बैठे पंजाब के किसानों ने दिल्ली कूच रविवार तक टाल दिया गया है। इसी के चलते किसानों ने सरकार को आज बातचीत का अल्टीमेटम दिया है। वहीं किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि किसान जत्थेबंदियों के दरवाजे बातचीत के लिए खुले हैं। अगर केंद्र सरकार बातचीत का न्योता देती है तो मांगों को हल करने की दिशा में कदम उठाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि आज पंजाब में भाजपा नेताओं का घेराव किया जाएगा और रविवार को एक बार फिर किसान दिल्ली कूच के लिए निकलेंगे। हरियाणा-पंजाब के बॉर्डर शंभू में हरियाणा पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। इससे पुलिस व किसानों में टकराव हुआ जो करीब ढाई घंटे चला। इस टकराव में पुलिस को मिर्ची स्प्रे व आंसू गैस के गोले तक दागने पड़े जिसमें 15 किसान घायल हो गए। इस हादसे में किसान हरप्रीत सिंह की हालत नाजुक है और हरियाणा पुलिस के छह जवान भी घायल हुए हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट दिल्ली