मंडी से किसानों ने भरी जोरदार हुंकार, निकली ट्रैक्टर रैली

उमेश भारद्वाज। मंडी

  • भारतीय किसान यूनियन,बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति और सीटू के बैनर तले बल्ह में जोरदार प्रदर्शन
  • किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालने के उपरांत एसडीएम बल्ह को सौंपा ज्ञापन
  • किसानों ने भारत बंद को बताया अभी मात्र एक ट्रेलर
  • किसानों की मांगे पूरी नहीं करने की सूरत में होगा प्रदेशव्यापी जोरदार आंदोलन 

 

भारतीय किसान यूनियन के भारत बंद के आह्वान को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में किसानों द्वारा जोरदार हुंकार भरी है। इसके तहत सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत,बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति और सीटू के बैनर तले मंडी के बल्ह से किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाली गई। इसके उपरांत किसानों ने एसडीएम बल्ह स्मृतिका ठाकुर के माध्यम से एक ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। किसानों ने अपने प्रदर्शन को अभी मात्र एक ट्रेलर बताया है और मांगे न मानने की सूरत में भविष्य में बड़े स्तर पर प्रदेश में आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी है।

 

किसानों ने कहा कि तीन काले कानूनों के खिलाफ पिछले 10 महीनों से दिल्ली में किसान संघर्षरत हैं। लेकिन सरकार द्वारा उनका लगातार दमन किया जा रहा है। वही प्रदेश सरकार द्वारा बल्ह की उपजाऊ भूमि को खत्म कर उस पर एयरपोर्ट बनाया जा रहा है जिसे किसान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मंडी का किसान दिल्ली में संघर्ष कर रहे किसानों के भारत बंद को पूर्ण रूप से समर्थन दे रहा है,जिसको लेकर क्षेत्र में रैली का आयोजन किया गया है।