ननद व बहु की आपसी लड़ाई में छुड़वाने गए ससुर की धक्का लगने से मौत, मामला दर्ज

गीत संगीत के बड़े शौकीन दे दाड़ी गाँव के पुनु राम

Father-in-law, who went to get rid of sister-in-law and daughter-in-law in a mutual fight, died after being pushed, case registered

उज्जवल हिमाचल। गोहर

उपमंडल गोहर की बासा पंचायत के दाड़ी गाँव मे आज एक परिवार की आपसी लड़ाई में एक बजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज साँय करीब 5 बजे पुनु राम (76) व उसका परिवार घर में थे। घर में पुनु राम की बेटी सीता देवी भी अपने मायके मेहमान आई हुई थी लेकिन किसी बात को लेकर पुनु राम की बहू जमना देवी व सीता देवी मे किसी बात को लेकर लड़ाई शुरू हो गई। लड़ाई ने इतना जोर पकड़ा कि 76 वर्षीय पुनु राम को लड़ाई रोकने के लिए बीच में आना पड़ा।

यह भी पढ़ेंः CM सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को दिया करारा जवाब

देखते ही देखते दोनों की लड़ाई में पुनु राम को धक्का लगने से उसके सर में गहरी चोट आ गई व पुनु राम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। परिजनों ने पुनु राम को तुंरत गोहर सिविल अस्पताल पहुँचाया। सिविल अस्पताल गोहर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौतम ने बताया की पुनु राम की हॉस्पिटल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी। इसके बारे में पुलिस को सूचित कर दिया है व शव को पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक मण्डी शालिनी अग्निहोत्री ने घटना की पुष्टि की है। मामले को लेकर छानबीन की जा रही है।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।