नूरपुर की दर्जनों पंचायतों की उपजाऊ भूमि हुई अवैध खनन के कारण बंजर

Fertile land of dozens of panchayats of Noorpur became barren due to illegal mining
नूरपुर की दर्जनों पंचायतों की उपजाऊ भूमि हुई अवैध खनन के कारण बंजर

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
कांगड़ा के नूरपुर (Nurpur) विधानसभा हल्के की खन्नी वैल्ट की दर्जनों पंचायतों की उपजाऊ भूमि अब बंजर में बदल चुकी है। जिसका मुख्य कारण चक्की दरिया में काफी सालों से कायम भारी अवैध खनन है। इसके कारण भूमिगत जलस्तर गहराने पेयजल व सिंचाई जल व्यवस्था में पानी के जल स्तर में भारी गिरावट से लेकर चक्की में चेक डैम की मांग नूरपुर से इस हल्के की पंचायतों से उठनी आरम्भ होकर गयी है।

उस वक्त सरकार ने खन्नी परगना हरदोई हल्कोें में चक्की दरिया में अगर कोई चैक डैम (Checkdam) बनाया होता तो आज चक्की दरिया की शक्ल इतनी दर्दनाक नहीं होती। चक्की दरिया में अवैध खनन का कारण नूरपुर की सियासी राजनीती में वोट का मुख्य कारण बताया है। ऐसा बुद्धिजीवियों दारा बताया गया है।

उल्लेखनीय यह है कि चक्की दरिया के कई किलोमीटर लंबे बहाव क्षेत्र में खासकर खन्नी बेल्ट के कंडवाल तक तथा इससे आगे भद्ररोहा तक दर्शकों से हो रहे। अवैध खनन के कारण इन इलाकों की उपजाऊ भूमि बंजर होती जा रही है। इसका मुख्य कारण यह है कि चक्की दरिया में भारी मात्रा में खनिज के अवैध ढंग से खनन के कारण इस क्षेत्र का जलस्तर भी नीचे चला गया है।

इसी कारण से सटे गांव की कृषि योग्य जमीनों का भूमिगत जलस्तर नीचे चला गया है। चक्की दरिया का जल इन जमीनों के जलस्तर को उचित रूप में बनाए रखता था। इस कारण इस क्षेत्र में अच्छी खासी कृषि पैदावार होती थी लेकिन अब अधिकांश जमीने शुष्क होकर बंजर बन चुकी है।

यह खबर पढ़ेंः स्कूली बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक सिद्ध होगी डॉ. सीवी रमन इन्नोवेटिव लैब

उधर इस क्षेत्र में स्थित सभी पेयजल स्कीम में भूमिगत पानी के जलस्तर के काफी नीचे चले जाने के कारण पंगु होती नजर आ रही है। सरकार चेक डैम बनाकर इस इलाके की बर्बादी पर अंकुश लगा सकती है। इलाके की पंचायतें खन्नी, परगना, हरदोई इत्यादि के लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र के दर्जनों गांव की उक्त बर्बादी रोकना तथा यहां की जमीनों को सिंचाई सुविधा देने के लिए सरकार खन्नी में कुंडी मंदिर के समीप एक चेक डैम का निर्माण करें।

इसके बनने से चक्की दरिया में पानी के निर्वाह पर भी रोक लग जाएगी। कंडवाल में स्थित सड़क मार्ग पुल के पैरों व रेल पुल के पिल्लरों को बार-बार देखने की समस्या पर भी निजात मिल सकती है। खनी पंचायत द्वारा इस आशय की मांग से नूरपुर में लोगों ने विधायक के माध्यम से सरकार के सामनेे उठाई है।

विधायक खुद इस मामले में खुद पीडितों में एक है। नूरपुर भाजपा विधायक रणवीर सिंह निक्का ने कहा कि पंजाब के किसान इस मामले में आजभी आत्मनिर्भर खेती से लेकर है। यह नियम बनाए जाने से इस इलाके की ही नहीं बल्कि साथ सटे पंजाब के इलाकों के किसानों की आय व समृद्धि बढ़ेगी।

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष केएस सुरेश पठानिया ने इस मामले में इस क्षेत्र के किसानों को आर्थिक उन्नति सुनिश्चित करने से लिए चक्की दरिया पर खन्नी परगना हरदोई हल्कोें के पास चैक डैम का निर्माण सरकार किसान व बागवान के हित में करवाये ताकि हिमाचल प्रदेश के जिला कांगडा के निचले हल्के के युवा किसान खेती बाडी के मामले में आत्मनिर्भर बन सके।

संवाददाताः विनय महाजन

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।