टिप्पर व टैंकर के बीच जोरदार भिडंत, टैंकर चालक घायल

उज्ज्वल हिमाचल। सोलन

NH 5 चंडीगढ़ शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर वाकना घाट के पास एक टिप्पर व टैंकर के बीच में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला में भर्ती करवाया गया है। NHAI ने फोरलेन की एक लेने को बंद किया हुआ है जिसके कारण दोनों तरफ के वाहनों की आवाजाही एक ही लेन से हो रही है।

टैंकर शिमला से सोलन की और जा रहा था जबकि टिप्पर सोलन से शिमला की ओर आ रहा था। वासना घाट के पास दोनों के बीच में भीषण टक्कर हो गई। कंडाघाट और कैथली घाट के बीच में फोरलेन की एक लेन कई जगहों पर बंद है जिसके कारण वाहन चालकों में असमंजस की स्थिति बनी रहती है। यही कारण है कि कंडाघाट और कैथलीघाट के बीच में कई सड़क हादसे सामने आ रहे हैं।

संवाददाता : अमनप्रीत सिंह पुंज