उज्जवल हिमाचल। बद्दी
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भुड्ड स्थित श्री आदिनाथ एलकोकैम के गोदाम में वीरवार दोपहर अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग बद्दी व नालागढ़ की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार आग की घटना के कैमिकल गोदाम में लगी है। जानकारी के अनुसार फायर बिग्रेड बद्दी को 3 बजकर 14 मीनट पर सूचना मिली कि उद्योग परिसर में आग लगी है।
यह भी पढ़ेंः पीओ सेल मंडी ने नूरपुर से उद्घोषित आरोपी किया गिरफ्तार, चोरी के मामले में था वांछित
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुई। फिलहाल टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। आग की लपटों को देख कामगारों को तुरंत उद्योग से बाहर किया गया। फिलहाल अभी तक कितना नुकसान हुआ है उसका आकंलन नहीं हो पाया है। फायर बिग्रेड बद्दी से तीन गाड़ियों व 2 गाड़ी नालागढ़ से रवाना हुई है जो कि आग पर काबू पाने में जुटी हुई है।