उज्जवल हिमाचल। कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक चादर के एक खोखे में भीषण आग लग गई, जिसमें 80 वर्षीय बुजुर्ग जिंदा जल गया है। वहीं परिवार के 2 सदस्यों ने भागकर जान बचाई। अग्निकांड सरवरी इलाके में आज सुबह तड़के हुआ। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन तब तक सब जल चुका था।
मौके पर पहुंचे फायरमैन ठाकुर दास ने बताया कि कुल्लू के एलआईसी भवन के साथ बने चादर नुमा खोखे में आग लग गई और इसमें एक बुजुर्ग के साथ परिवार के 2 और सदस्य रहते थे। जैसे ही आग भड़की बुजुर्ग जीतराम बाहर नहीं निकल पाया, जबकि खोखे में रह रहे अन्य व्यक्तियों ने भागकर अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़ेंः भारत-आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला टेस्ट मैच धर्मशाला के बजाय होगा बेंगलुरु में
फायरमैन ने बताया कि आग में सारा सामान भी जलकर राख हो गया है। करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना जान बचाने वाले लोगों ने ही दी, लेकिन आग लगने के कारण पता नहीं चल पाए हैं। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।