चंबा में पुराने बस स्टैंड के समीप भयंकर भूस्खलन

Fierce landslide near old bus stand in Chamba

उज्जवल हिमाचल। चंबा

समूचे चंबा में पिछले कल से बारिश ने इतना तांडव मचाया हुआ है कि सहमे लोगों ने अपने घरों से निकलना तक बंद कर दिया है। इस बारिश के कारण चंबा मुख्यालय को जोड़ने वाले कई रास्ते भूस्खलन (landslide) के चलते बंद हो गये हैं वन्ही आज सुबह साढ़े आठ बजे पुराने बस अड्डे के समीप नरसिंह मंदिर की और से जाने वाले रास्ते पर लगाया गया एक बड़ा डंगा गिर गया। गनीमत यह रही कि उस समय कोई राहगीर वहां नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

पर इस भूस्खलन के चलते दो बाइकें मलबे के नीचे दब गई है। भूस्खलन चंबा मुख्यालय के साथ लगते पुराने बस अड्डे के पास हुआ। वहीं इस डंगे के साथ लगते एक होटल और कुछ दुकानें बाल बाल बची। वहीं सपड़ी वार्ड की नगरपालिका पार्षद निशा बड़ियाल (Nisha Badiyal) ने मौके पर पहुंचकर इसका जायजा लिया और तुरंत ही अपनी नगरपालिका की लेबर को बुलाकर बंद पड़े रास्ते को खुलवाने का काम शुरू करवा दिया है।

यह भी पढ़ेंः आसमानी बिजली गिरने से भेड़ पालक की 60 भेड़-बकरियां मरी व 20 लापता

उधर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र महाजन ने बताया कि जहां भूस्खलन हुआ है इसके आगे वाले डंगे की हालत भी जर्जर हो चुकी है। उन्होंने जिला प्रशासन और नगरपालिका (Municipality) से मांग की है कि इसे भी ठीक किया जाए।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।