OPS के लिए सरकार से आर-पार की लड़ाई, विधानसभा बजट सत्र शिमला में लाखों कर्मचारी करेंगे सरकार का घेराव

उज्जवल हिमाचल। मंडी

पुरानी पेंशन बहाली के लिए लंबे समय से संघर्षरत न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने अब प्रदेश सरकार से आर.पार की लड़ाई लडऩे का मन बना लिया है। महासंघ विधानसभा बजट सत्र के दौरान तीन मार्च को प्रदेश सरकार का घेराव करेगा। जो बजट सत्र के दौरान शिमला में आज तक के इतिहास की सबसे बड़ी रैली कर्मचारियों की होगी। यह निर्णय मंडी में आयोजित न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने राज्य स्तरीय बैठक के दौरान लिया। बैठक में महासंघ के साथ जुड़े प्रदेश भर से पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ लगातार पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रयासरत है। उन्होंने प्रदेश सरकार से दो टूक शब्दों में कहा कि जल्द से जल्द कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल कर देनी चाहिए। सभी कर्मचारियों ने एक बार में कहा कि यदि सरकार जल्द पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती, तो आगामी बजट सत्र में प्रदेश में बड़ी रैली की जाए तथा तब तक कर्मचारी शिमला से वापस नहीं लौटेंगेए जब तक सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती।