शहीद लखवीर सिंह हीरा चैरिटेबल सोसाइटी मैरा द्वारा विधवा महिला को दी गई आर्थिक सहायता

Financial assistance given to a widowed woman by Shaheed Lakhveer Singh Heera Charitable Society Maira
शहीद लखवीर सिंह हीरा चैरिटेबल सोसाइटी मैरा द्वारा विधवा महिला को दी गई आर्थिक सहायता

उज्जवल हिमाचल।ज्वाली
ज्वाली के अंतर्गत पंचायत मैरा की शहीद लखवीर सिंह हीरा चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा पिछले पांच सालों से शहीद के छोटे भाई दिलवर हीरा ने गरीबों की सेवा करने का बीड़ा उठाया हुआ है, जो लगातार अपने प्रयासों से दिनरात आगे बढ़ रहे हैं।
बता दें कि लखवीर सिंह 2010 में पैरा कमांडो से सेवानिवृत होने के उपरांत 2011 में सीआरपीएफ में देश की सेवा करने की कमान संभाल ली।

यह भी पढ़ें : लेंटर को तोड़कर दुकान में घुसा बोल्डर, लाखों का हुआ नुकसान

लेकिन दुर्भाग्यवश 2014 में लखवीर सिंह हीरा मायोवादिओं से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। शहीद के छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की देश के प्रति दी कुर्बानी को सदा याद रखने के लिए शहीद लखवीर सिंह हीरा चैरिटेबल सोसाइटी का गठन किया। जिसका उद्देश्य समाज में अच्छा वातावरण पैदा करना व गरीबों की सहायता करना है।

उसी उद्देश्य को बरकरार रखते हुए पिछले दिन रविवार को शहीद लखवीर सिंह हीरा चैरिटेबल सोसाइटी मैरा ने काजल सुपुत्री सुरिंद्र कुमार तथा विधवा माता दर्शना देवी (जोकि डाकघर में बतौर डाकिए का काम करती है) निवासी मैरा की शादी में 5,100 रुपए, एक प्रेशर कुकर, एक सूट, पेंट कमीज तथा मिठाई भेंट की। इस मौके पर दिलबर सिंह, कुलदीप हीरा उर्फ दीपू, अमन कुमार, धायना सिंह, साहब सिंह ,कुलदीप सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

संवाददाताः चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।