द्रोणाचार्य कॉलेज में फाइनेंसियल लिटरेसी सेशन का हुआ आयोजन

Financial Literacy session organized in Dronacharya College
द्रोणाचार्य कॉलेज में फाइनेंसियल लिटरेसी सेशन का हुआ आयोजन

कांगड़ा:- द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत में बीबीए के छात्र –छात्राओं के लिए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के तहत “फाइनेंसियल लिटरेसी सेशन”का आयोजन करवाया गया l इस सेमिनार का मुख्य विषय “स्टॉक एक्सचेंज, म्यूच्यूअल फण्ड, विनियोग, वेल्थ क्रिएशन” था l

राजेश दंगेती (Regional Director SEBI-Delhi Office) ने छात्र –छात्राओं को बताया कि हम किस तरह से धन की बचत करके वितिय योजनायों का लाभ ले सकते हैं एवं अपशिष्ट खपत को रोक सकते हैं l इस के साथ ही उन्होंने केवाईसी(अपने ग्राहक को जानें), ट्रेडिंग एंड सेटलमेंट, म्यूचुअलफंड्स, डिबेंचर, शेयर्स, इनसाइडर ट्रेनिंग, कैपिटल, मार्किट, फाइनेंसियल इंस्टिट्यूटस के बारे में छात्र –छात्राओं को अवगत करवाया l

यह खबर पढ़ेंः- नौ माह बाद मिला सेनाओं को नया CDS

डा.हरपिंदर सिंह सोखी (Manager SEBI-Delhi Office) ने छात्र –छात्राओं को वितिय योजनायों, धन की बचत के ढंग, आय के साधनों में वृद्धि, बीमा योजनायों, पूंजी निवेश ,मुद्रा स्फीति,वक्त के साथ पैसे की
बदलती वैल्यू के बारे में ज्ञान दिया l

इस अवसर पर नरेन्दर सिंह जमवाल(SEBI Trainer) ने छात्र –छात्राओं को
इंडियन मार्किट, क्रिप्टो करेंसी एवं स्पेकुलेशन के बारे में बताया l कार्यक्रम के अंत में कार्यकारिणी निर्देशक
बी.एस.पठानिया ने उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद किया l

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक निर्देशक जीएस पठानिया,कार्यकारिणी निर्देशक बी.एस.पठानिया, विभागाद्यक्ष मुकेश शर्मा एवं सभी बीबीए अध्यापक वर्ग वितिका महाजन, कुसुम, कार्तिक, रजनीश उपस्थित रहे l
कांगड़ा ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।