- Advertisement -spot_img
10.2 C
Shimla
Thursday, March 30, 2023

महिला और कैब ड्राइवर कोविड-19 पाजिटिव होने का फेक मेसेज वायरल करने पर मामला दर्ज

Must read

 उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

कोविड-19 की रोकथाम को लेकर जारी कर्फ्यू के दौरान डीएम आदेशों के बावजूद लोग अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसको लेकर जिला मंडी में दो आरोपियों द्वारा शहर के जेल रोड़ में एक महिला और कैब ड्राइवर के कोविड-19 पाजिटिव होने के फेक मेसेज को फॉरवर्ड करने पर मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा इस मेसेज को पहले ही फेक बताते हुए फॉरवर्ड करने की मना के आदेश जारी किए गए थे। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर में दो आरोपियों द्वारा फेक वायरल मेसेज “An female from Jail Road , Mandi and a Cab Driver has been tested positive for Covid-19 today in Mandi” को वायरल किया है। लेकिन ऐसे कोई भी मामले मंडी शहर में नहीं आए हैं और न ही जिला प्रशासन द्वारा उपरोक्त मामले की कोई भी पुष्टि की गई है।

वहीं कोविड-19 महामारी के चलते डीएम मंडी द्वारा जिला में कर्फ्यू के आदेश हुए है और किसी भी अफवाह को फैलाने के बारे में भी रोक लगाई है। इस पर उपरोक्त आरोपियों ने सोशल मीडिया में इस तरह का मेसेज वायरल कर लोगों में दहशत का माहौल पैदा किया गया है।मामले को लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 54 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले की पुष्टि एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने की है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: