एक ओर व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर

कार्तिक। बैजनाथ

बैजनाथ प्रशासन ने होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर एक और व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है। तहसीलदार बैजनाथ पवन कुमार ने बताया की पंडोल रोड के रहने वाले एक व्यक्ति को होम क्वॉन्टाइन का उल्लंघन करते पाया गया और इसके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज की है।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। 

http://eepurl.com/g0Ryzj

उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था और यह 28 तारीख को दिल्ली से आया था, मगर यह होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का पालन नहीं कर रहा था और अब इसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवा कर इसे संस्थागत क्वॉरेंटाइन करवाया जाएगा। तहसीलदार पवन कुमार ने बताया कि प्रशासनिक आदेशों के तहत प्रदेश से बाहर से आने वाले सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन करना अनिवार्य है और जो भी व्यक्ति होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का पालन नहीं करेगा, उसके विरुद्ध प्रशासन सख्ती से निपटेगा।