पुलिस कर्मी से बहसबाजी करने वाली महिला के खिलाफ मामला दर्ज

सिद्धांत शर्मा। नूरपुर

कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने की अपील पूरा देश कर रहा है लेकिन कुछ लोग आज भी कोरोना योद्धाओं के साथ दुर्व्यवहार करने और उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश करने से बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार को जहां पूरे देश में सेना कोरोना योद्धाओं के सम्मान में फूल बरसा रही थी वहीं जिला कांगड़ा में एक महिला पुलिसकर्मी को अपनी पहुंच की धौंस दिखा रही थी। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिला पुलिसकर्मी से उलझती दिख रही है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जिला कांगड़ा के नूरपुर क्षेत्र में एक महिला बिना मास्क के बाजार में घूम रही थी। ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी उसे बिना मास्क घूमने को कर्फ्यू नियमों की अवहेलना बता रहा है। ऐसे में महिला किसी अधिकारी को फोन लगाती है और पुलिसकर्मी को बात करने के लिए कहती है। हालांकि दूसरी तरफ से पुलिसकर्मी को कुछ नहीं कहा जाता है। इससे एक बात तो साफ है कि कुछ लोग हेकड़ी दिखाने के लिए कोरोना योद्धाओं को नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। इस महिला के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

डीएसपी डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि नूरपुर पुलिस ने रविवार को बाजार में गश्त के दौरान एक पुलिस कर्मी के साथ बहसबाजी करने व मास्क न पहनने के आरोप में मामला दर्ज किया है।