बिना परमिशन आने पर दर्ज हुई एफआईआर

पूजा शांडिल्य। ऊना

हरोली उपमंडल के तहत ईसपुर गांव में साईकिल पर सवार होकर घर आना एक व्यक्ति को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब बिना अनुमति अपने ही गांव और घर में आने पर पुलिस ने उसके खिलाफ कर्फ्यू उल्लंघन के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं उसे घर से क्वारेंटाइन सेंटर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक ईसपुर पंचायत के वार्ड एक का निवासी मदन लाल पुत्र अमरनाथ काम-धंधे के चलते पंजाब के लुधियाना शहर में रहता है। देश व्यापी लॉकडाउन के चलते वह भी लुधियाना में फंस गया था।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

http://eepurl.com/g0Ryzj

लेकिन उसने घर पहुंचने के लिए कोरोना वायरस के खतरे को तो दरकिनार किया ही, साथ ही जरूरी गाइडलाइन्स का उल्लंघन करते हुए साईकिल पर सवार होकर छिपते-छिपाते घर आ पहुंचा। मामले का पता ग्रामीणों को लगते ही पंचायत प्रतिनिधियों का इसकी जानकारी दी गई। वहीं पंचायत ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और मदन लाल के खिलाफ धारा 144 की उल्लंघना करने पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51 में केस दर्ज किया गया। डीएसपी अनिल कुमार मैहता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।