मृतक हंसराज की मौत के मामले में एफ आई आर दर्ज

रितिक शर्मा । घुमारवीं 
मिर्गी के दौरे से क्वाँरनटाइन सेंटर में हुई मौत मामले में एसपी बिलासपुर के निर्देश और मृतक की बहन की शिकायत के आधार पर स्वारघाट पोलिस स्टेशन में एफ आइ आर दर्ज की गयी है । ग़ौरतलब है कि हंसराज को  क्वांरानटाइन सेंटर नैना देवी में मिर्गी का दौरा पड़ा था और जिसके चलते उन्हें जिला बिलासपुर अस्पताल रेफेर किया गया था और उसके पश्चात आइ जी एम सी शिमला रेफेर किया गया था ।
मृतक की मृत्यु पर ढेरों सवाल उस समय खड़े हो गए थे जब उक्त व्यक्ति के साथ उसी सेंटर में उपस्थित युवक ने प्रशासन और वहाँ उपस्थित अधिकारियों पर सवाल खड़े किए थे । इसके साथ ही शिमला प्रशासन पर भी सवाल उठे जब सोशल मीडिया पर एक फ़ोटो वायरल हुआ जिसमें लिखा गया था की मृतक की लाश को लावारिस की तरह 6 घंटे तक बाहर बिना किसी की देख रेख के छोड़ दिया गया था ।
कहीं ना कहीं सरकाघाट के युवक के अंतिम संस्कार के बाद इस तरह की दूसरी घटना सामने आने के बाद शिमला प्रशासन के साथ साथ सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए है । उम्मीद है कि सरकार अब इस मामले की जाँच करेगी और दोषी अधिकारियों और प्रशासन के अमले पर कार्यवाही होगी ।