भीषण अग्रिकांड : कोटखाई में छह आशियाने जलकर राख, महिला की मौत

उज्जवल हिमाचल। शिमला

जिला शिमला के कोटखाई क्षेत्र की रामनगर पंचायत के फनैल गांव में भीषण अग्रिकांड में छह मकान जलकर राख हो गए जबकि एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब ढाई बजे भीषण आग भडक़ गई। इस अग्निकांड में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और छह घर इसकी चपेट में आ गए। अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना सुबह साढ़ तीन बजे के करीब मिली। अग्निकांड में बुजुर्ग महिला की मौत के अलावा करोड़ों रुपये की संपत्ति राख हो गई है।

बताया जा रहा है कि आग की शुरुआत बुजुर्ग महिला के घर से ही हुई थी, जिस कारण उन्हें नहीं बचाया जा सका। प्रशासन व पुलिस मौके पर हैं। करीब नौ घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। अभी भी आग सुलग रही है।