50 फीट गहरे कुंए में गिरे बैल का फायर बिग्रेड व लाेगाें ने किया रेस्क्यू

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी के साथ लगती पंचायत धनोट के वार्ड नं 3 में एक बेसहारा बैल एक 50 फीट गहरे कुंए में गिर गया, लेकिन गांव वालों और प्रधान की समझदारी व सूझ-बूझ से बैल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस बारे में धनोट गांव की प्रधान कमलेश रानी ने बताया कि आज सुबह एक आवारा बैल वार्ड-3 में बने एक पुराने 50 फीट गहरे कुंए में अचानक गिर गया, तब साथ के लाेगाें ने प्रधान को सूचना दी और प्रधान ने मौके पर पहुंच कर एसडीएम ज्वालामुखी को फोन किया, तब एसडीएम ने कुछ प्रबंध करने को कहा।

इसके बाद प्रधान कमलेश रानी ने विधायक रमेश धवाला से संपर्क किया और स्तिथि के बारे में बताया। उसके बाद विधायक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अग्निशमन विभाग ज्वालामुखी को तुरंत मौके पर पहुंचने को कहा। लगभग 15 मिनट में टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू आपरेशन शुरु कर दिया। कई लंबे रस्सों की मदद से टीम व ग्रामीण कुंए में उतरे और बैल को सुरक्षित बाहर निकाला। यह रेस्क्यू ऑपेरशन लगभग 3 घंटे तक चला।

बैल को सुरक्षित बाहर निकालने पर पशु चिकित्सक सुभाष चंद व तिलकराज ने उसके स्वास्थ्य की जांच की और कुछ इंजेक्शन दिए उसके बाद बैल ठीक हो गया और उसे अन्य स्थान पर भेज दिया गया। प्रधान कमलेश कुमारी ने ग्रामीणों वार्ड सदस्य विजय, विमला देवी, पशु चिकित्सक व फायर बिग्रेड टीम और विधायक का आभार व्यक्त किया, जिनके प्रयासों से टीम पहुंची और सभी के सहयोग से बैल को सुरक्षित बाहर निकाला गया।