प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल IGMC में सिलेंडर फटने से लगी आग, बाल-बाल बचे मरीज

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के आईजीएमसी अस्पताल (IGMC Hospital) के न्यू ओपीडी ब्लॉक के टॉप फ्लोर में कैंटीन में सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है न्यू ओपीडी ब्लॉक फिलहाल बंद है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो भविष्य में होगी कार्यवाहीः एसडीएम गुरसिमर

आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर राहुल राव ने बताया कि आगजनी की यह घटना सुबह 8ः45 बजे के करीब की है। आग पर अग्निशमन विभाग व आईजीएमसी ने काबू पा लिया है आगजनी से कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने मरीजों से आग्रह किया है कि वह इमरजेंसी में अपना चेकअप करा सकते हैं। आगजनी के कारण न्यू ओपीडी में धुआं है। एक से डेढ़ घंटे बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि न्यू ओपीडी को आज मरीजों के लिए खोला जाएगा या नहीं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।