उजजवल हिमाचल। बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश में दिवाली की रात जगह-जगह आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। बिलासपुर जिले की भराड़ी उपतहसील के तहत लैहडी सरेल पंचायत के शमसाए गांव में आग लगने से चार गौशालाएं जल गईं। इस घटना से 10 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की सहायता से पशुशाला के भीतर बंधे मवेशियों को समय रहते बाहर निकाल दिया गया।
दूसरी आग की घटना में घुमारवीं उपमंडल के हरलोग गांव में दो परिवारों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने से एक रिहायशी कमरा, रसोईघर व उसके साथ बनी दो पशुशालाएं जलकर राख हो गईं। वहीं, जिला हमीरपुर के साथ लगते दगनेड़ी गांव में भी आग का मामला सामने आया है।
संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल