एचआरटीसी वर्कशॉप में भड़की आग; मची में अफरा तफरी

उज्जवल हिमाचल। सोलन

सोलन के चंबाघाट स्थित एचआरटीसी कार्यशाला में रखे कंडम टायरो में आगजनी की घटना सामने आई है। जिस से कार्यशाला में अफरा तफरी का माहौल बन गया। दो दर्जन से अधिक सरकारी बसे भी इसी कार्यशाला में खडी थी। विभाग ने अगिनशमन विभाग को संपर्क किया व कुछ ही मिनटो में अगिनशमन की गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जिससे एक बडी घटना हांने से बच गई। अन्यथा इस कार्यशाला में अधिकतर ज्वलनशील पदार्थ ही थे जिस से एक बडा हादसा हो सकता था ।

आरएम सोलन सुरेंद्र राजपूत ने बताया कि करीब नौ के बजे आगजनी की घटना सामने आई तुरंत अगिनशमन विभाग को संपर्क किया गया जिन्होंने आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि खराब टायर जलकर राख हुए है। अन्य कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बिजली की सपार्किग की वजह से आग लगने की आंशका जताई है फिलहाल जांच जारी है।