विद्युत ट्रांसफार्मर में लगी आग,लोगों में मची अफरातफरी

विद्युत ट्रांसफार्मर में लगी आग,लोगों में मची अफरातफरी

उज्जवल हिमाचल। नादौन
नादौन शहर में स्थित न्यायिक परिसर के साथ सटे विद्युत ट्रांसफार्मर में मंगलवार सांय अचानक आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया। पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले आग लगने का पता तब चला जब यातायात प्रभारी नरेश कुमार अपनी टीम सहित न्यायिक परिसर की ओर से बस स्टैंड की तरफ जा रहे थे।

जैसे ही वह ट्रांसफार्मर के निकट पहुंचे तो अचानक वहां पटाखों की आवाजें आने लगी और देखते ही देखते ट्रांसफार्मर के नीचे की ओर आग भड़क गई। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी। विभाग ने सूचना मिलते ही यहां से संबंधित विद्युत आपूर्ति तुरंत रोक दी।

यह भी पढ़ेंः रोजगार के दरवाजे खोलकर बेरोजगार युवाओं को दिया जाएगा रोजगारः पठानिया


देखते ही देखते वहां काफी लोग जमा हो गए और आग पर काबू पाया गया। यदि समय रहते कार्यवाही ना की जाति तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था। गौर हो कि इसी स्थल पर नगर पंचायत स्वच्छता कर्मियों द्वारा कूड़े के ढेर लगाए जाते हैं यदि इस ढेर में आग लग जाती तो नुकसान अधिक हो सकता था। इस संबंध में विभाग के एसडीओ दिनेश चौधरी ने बताया कि तकनीकी कारणों से ऐसा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस समस्या का समाधान कर दिया गया है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।