नादौनः घर में भड़की आ*ग…! महंगा साामन हुआ जलकर रा*ख

उज्जवल हिमाचल। नादौन

थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत मण पंचायत के कुठेड़ा गांव में एक घर के कमरों में आग लगने से लाखों का सामान तथा कुछ कैश जलकर राख हो गया। आशंका जताई जा रही है कि घर पर शॉर्ट सर्किट या वोल्टेज बढ़ने के कारण यह आग लगी होगी लेकिन अभी तक भी सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी देते हुए घर के मालिक तिलक राज पुत्र जगत राम ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 8 बजे जब वह घर के निकट ही अपने खेतों में परिवार सहित काम कर रहे थे तो उनके बड़े भाई ने घर की दूसरी मंजिल की छत से काला धुआं उठता हुआ देखा और शोर मचाया।

शोर सुनकर जब वह घर पहुंचे तो कुछ ही क्षणों में सब जलकर राख हो गया। हालांकि लोगों ने आग बुझाने का पूरा प्रयास किया परंतु तब तक देर हो चुकी थी। आग बुझाते हुए तिलक राज की पत्नी कमलेश कुमारी भी घायल हो गई। तिलक राज ने बताया कि उनके घर के तीन पंखे, एक एलइडी, लकड़ी के बेड, घर में रखा कैश, उनके जरूरी दस्तावेज, एटीएम कार्ड सहित अन्य जरूरी कार्ड, कपड़े आदि जलकर राख हो गए हैं। इतना ही नहीं घर का फर्नीचर और अंदर लगवाई गई महंगी अलमारियां भी जलकर राख हो गई। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर करीब 6 लाख रुपए का उन्हें नुकसान हुआ है। इस संबंध में तहसीलदार नादौन रोहित कंवर ने बताया कि हल्का पटवारी को मौका पर भेज कर नुकसान की रिपोर्ट शीघ्र देने के आदेश दिए गए हैं।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...