कार्तिक। बैजनाथ
गर्मी के साथ ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। हिमाचल प्रदेश में जिला कांगड़ा व मंडी जिला की सीमा घट्टा (बैजनाथ) के नजदीक सोमवार रात को लगी आग को बुझाने के लिए कई युवा हाथ आगे बढ़े और कुछ घंटों की मेहनत के बाद जंगल के एक बड़े इलाके में लगी आग को काबू पा लिया गया। साथ ही इन युवाओं ने आग को आगे बढ़ने से रोकने के लिए भी यहां गिरे चीड़ के कई पत्तों को हटा दिया।
जंगल की आग को देखते हुए एक नहीं, बल्कि कई हाथ अलग अलग दिशा से बढ़े। कुंसल के विक्रमजीत सोनी ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद महाल तनसाल के उपरी जंगलों में आग लग चुकी थी। यदि इसे एकदम से नहीं रोका जाता, तो बड़ा नुकसान हो सकता था। गांव के नवीन बक्शी, वैभव खरवाल व अभिषेक राणा ने उनके साथ जंगल जाने की ठानी और एक कठिन सफर के बाद उस स्थान तक पहुंच गए, जहां आग लगी थी।
यहां पूरी टीम ने एक बड़े क्षेत्र में लगी आग को बुझाया। इसके बाद वापसी में सुनपुर के समीप लगी आग पर भी काबू पाया। साथ ही समाजसेवी मोहन लाल ने बताया कि यहीं सुनपुर क्षेत्र केे जंगल में आग लगी थी। उनके साथ घट्टा बोर्डर से वापस लौट रहे सनवीर, राकेश कटोच नरेश कुमार ने आग बुझाने की ठानी। वे सभी जंगल में पहुंचे। वहां कुछ वन विभाग के कर्मचारी भी पहुंच गए थे। सबने पूरा प्रयास किया और कुछ ही पलों में आग पर काबू पाकर वन संपदा व वन्य जीवों की रक्षा की।