अग्निशमन विभाग पुलिस द्वारा नगरोटा में मनाया जा रहा फायर पखवाड़ा वीक

अग्निशमन विभाग पुलिस द्वारा नगरोटा में मनाया जा रहा फायर पखवाड़ा वीक

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
अग्निशमन विभाग पुलिस (Fire Department Police) चौकी नगरोटा बगवां में 14 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक फायर पखवाड़ा (वीक) मनाया जा रहा है। इस बारे चौकी प्रभारी अमरनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वितीय विश्व युद्ध के समय 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह में एक जहाज में आग लग गई थी, जिसमें बहुत संख्या में लोग थे।

जान माल की सुरक्षा करते हुए 66 फाइल कर्मी इसमें शहीद हो गए थे। उनकी याद में अग्निशमन विभाग 14 तारीख से लेकर 20 अप्रैल तक फायर पखवाड़ा मनाता है तथा उन्हें श्रद्धांजलि देता है। इस अवसर पर हर रोज नए कार्यक्रम के तहत 2 मिनट का मौन रख लोगों को जागरूक किया जाता है तथा उन्हें जानकारी दी जाती है कि अपने घर से निकलने से पहले उपकरणों को सही तरीके से जांच कर ही घर से बाहर निकलना चाहिए।

यह खबर पढ़ेंः शाहपुर के अर्पित गुलेरिया का आईपीएल में हुआ चयन

वहीं रसोई गैस को भी जांच लेना चाहिए। जंगलों के साथ लगते रिहायशी गांव को भी जागरूक किया जाता है कि जंगल में आग लगने की घटनाओं को तुरंत विभाग को सूचना दी जाए। गर्मी के समय में अपने आसपास के घरों के आसपास सूखे कचरे व सूखी पत्तियों का इकट्ठा होने ना दिया जाएगा, समय-समय पर सफाई की जाए।

इस अवसर पर चौकी प्रभारी अमर नाथ, अनुपम कुमार, चालक सुरेश चंद, राजीव कुमार, बलवीर, फायरमैन अंकुश कुमार, मेहर सिंह, सुकिंद्र प्रकाश, सतीश कुमार, जगदीश, बेअंत शर्मा व देशराज उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।