निर्धारित स्थानों पर ही बेच सकेंगे पटाखे : एसडीएम

नरेश कुमार। भांबाला

सरकाघाट शहर में दीवाली और त्योहारों सीजन को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। उपमंडल दंडाधिकारी राहुल जैन ने जानकारी देते हुए बताय है कि पटाखों को लेकर निर्धारित स्थानों पर ही पटाखों को बेचने की अनुमति होगी। जिसमें बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड के सामने तथा सरकाघाट बाजार के पूरे क्षेत्र में किसी भी दुकान में पटाखों इत्यादि के भंडारण व विक्रय पर भी अब पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने ने एक बैठक अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दीपावली में जनहित को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। जिसमें राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट के मैदान में ही पटाखे इत्यादि बेचने की अनुमति रहेगी। जिसके लिए संबंधित विक्रेता को एसडीएम कार्यालय से वैध लाइसेंस प्राप्त करना होगा।

उन्होंने इस बात को सुनिश्चित किया कि पटाखे बेचने के इच्छुक दुकानदार तमाम औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए 3 नवम्बर, 2021 दोपहर 12 बजे तक एसडीएम कार्यालय से वैध लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यदि कोई दुकानदार निर्धारित स्थान के अलावा शहर में पटाखे इत्यादि विक्रय करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही मिठाई विक्रय के लिए पुराना बस स्टैंड सरकाघाट में दुकान लगाने का स्थान निर्धारित किया गया है और मिठाईयों की गुणवता को जांचने के लिए एक टीम का गठन किय गया है। जो कि मिठाईयों में कोई मिलावट न हो इसकी निगरानी करेगी।

पार्किंग की समस्या को देखते हुए राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट के मैदान में ही पार्किंग की व्यवस्था होगी। पुराना बस स्टैंड पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सरकाघाट हेमराज, नायब तहसीलदार भदरोता विकास कौंडल, नायब तहसीलदार बल्द्वाड़ा बाल कृष्ण शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष अनुप कुमारी उपस्थित सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे ।