गुज़्ज़र समुदाय के बीच गोलीबारी की वारदात, आरोपी फरार

नूरपुरः- थाना इंदौरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत घण्डरा के गाँव चन्दुई में देर रात्रि गुज़्ज़र समुदाय के बीच गोलीबारी की वारदात पेश आई है। अभी तक इस मामले में आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर होने से कारण पीडित परिवार परेशान आज भी दिखाई दिया। गोलीबारी के बाद आरोपियों का पुलिस द्वारा पीछा किए जाने के बाद थाना डमटाल के मोहटली रैंप पर फाटक बंद होने के दौरान आरोपी अपनी गाड़ी मोैके पर छोड़कर भाग खड़े हुए।

गांव चन्दुई में रह रहे घमन्तु गुज़्ज़र समुदाय की नाबालिग लड़की को जम्मू का युवक बहला फुसला कर अपने साथ ले गया था। जिस पर लड़की पक्ष वालों ने थाना इंदौरा में युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने तहकीकात करते हुए लड़की तक अपनी पकड़ बनाई और उसे सकुशल घर वापिस ला कर परिजनों के हवाले कर दिया गया और पिछले कई दिनों से पुलिस युवक की तलाश कर रही थी।

यह खबर पढ़ेंः- अनियंत्रित पिकअप ने राह चलती महिला को कुचला

वही बीती रात को आरोपी पक्ष के कुछ लोग देर रात्रि गॉंव चन्दुई लड़की के घर आ धमके ओर तीख़ी नोकझोंक के बाद उन्होंने लड़की पक्ष के ऊपर गोलीबारी कर दी। किसी तरह लड़की पक्ष वालों ने अपनी जान बचाई व इंदौरा पुलिस थाना को सूचना दी। थाना इंदौरा के प्रभारी कुलदीप शर्मा ने सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ आरोपियों की गाड़ी का पीछा किया।

वहीं डमटाल के मोहटली रैम्प पर रेलवे का फाटक बंद होने के कारण आरोपियों ने अपनी गाड़ी मौके पर छोड़, दूसरी गाड़ी में बैठ मौके से रफ्फू चक्कर हो गए। नूरपुर से एडिशनल एस पी सुरेन्द शर्मा ने इस बात की पुष्टी करते हुुए कहा कि पुलिस ने आरोपियों द्वारा छोड़ी गई गाड़ी को कब्ज़े में ले लिया है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस क्षेत्र में सर्च अभियान चलाए हुए है।
संवाददाताः- विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।