राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या नाटी किंग कुलदीप शर्मा के नाम

मुख्य संसदीय सचिव किशोरीलाल बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

First cultural evening of state level Shivratri festival in the name of Nati King Kuldeep Sharma
राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या नाटी किंग कुलदीप शर्मा के नाम

उज्जवल हिमाचल।बैजनाथ
राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव बैजनाथ की पहली संध्या नाटी किंग कुलदीप शर्मा के नाम रही। पहली सांस्कृतिक संध्या में सीपीएस किशोरी लाल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने अपनी नॉन स्टॉप नाटियों से लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया।

इससे पहले लोक गायक ईशांत भारद्वाज ने निक्की जई गोजरी गाना गाकर खूब समां बांधा। कुलदीप शर्मा व इशांत भारद्वाज के गानों पर सीपीएस किशोरी लाल भी अपने आपको नहीं रोक पाए और पंडाल में खूब ठुमके लगाए। हास्य कलाकार प्रिंस गर्ग ने लोगों को खूब लोटपोट किया।

यह भी पढ़ें : पौंग डैम जलाशय में शुरू की जाएंगी जल क्रीड़ा गतिविधियां: चंद्र कुमार

इसके अलावा कलाकारा पूनम सरमाईक ने भी अपनी सुरीली आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्थानीय कलाकार संजीव दीक्षित ने पहाड़ी नाटियां, पक्की कणका, दस पढियो मेरी कमलो, ए नरगिस मस्ताना गाने गाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

इससे पूर्व मेला कमेटी अध्यक्ष सलीम आजम ने मुख्य अतिथि किशोरी लाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान बीसीसी अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, मुख्य सलाहकार अनुराग शर्मा, रविंद्र बिट्टू, शहरी अध्यक्ष सचिन शर्मा, शलभ अवस्थी, बाल कृष्ण बंटी, मौजू सूद, विरेन्द्र कटोच आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

दूसरी सांस्कृतिक संध्या में ये कलाकार देंगे प्रस्तुति-
राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी संध्या में अनुज शर्मा, सोनिया शर्मा, राखी गौतम, योगेश मुकुल, धीरज शर्मा, रोहित वोहरा अपनी प्रस्तुति देंगे। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में केसीसी बैंक के चेयरमैन कुलदीप पठानिया बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में भाग लेंगे।

संवाददाताः ब्यूरो बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।