कांगड़ा जिले में खुला पहला प्राइवेट एफएम रेडियो स्टेशन

First private FM radio station opened in Kangra district
कांगड़ा जिले में खुला पहला प्राइवेट एफएम रेडियो स्टेशन

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के ब्लॉक नगरोटा सूरियां के अंतर्गत गांव अमलेला में एफएम रेडियो स्टेशन की सेवा का श्री गणेश हुआ है। जिससे इलाकावासियों में खुशी की लहर फैल गई। बता दे कि अमलेला में खुलने वाला प्राइवेट एफएम रेडियो स्टेशन जिला कांगड़ा का पहला रेडियो स्टेशन है।

इसका शुभारंभ करने के लिए वहां के लोगों ने पूर्व वाइस चेयरमैन एवम समाजसेवी भाजपा नेता संजय गुलेरिया को मुख्यातिथि के रूप में तब्जो दी। समाजसेवी संजय गुलेरिया जैसे ही मुख्यातिथि के रूप में गांव अमलेला में शिरकत की तो उनका गांव वासियों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया।

इस मौके पर संजय गुलेरिया ने कहा कि इस एफएम रेडियो स्टेशन के खुलने से जनता के मनोरंजन के साथ-साथ मुद्दों को जोरशोर से उठाया जाएगा । जैसा कि स्वास्थ्य संबंधी शिकायत, एजुकेशन त्रुटियां, खेती बाड़ी संबधी जानकारियां, इलाके में भयानक बीमारी के फैलने संबंधी जानकारियां बताई जाएगी।

यह खबर पढ़ेंः रेनबो का जर्मन इंटरनेशनल ए-1 की परीक्षा में रहा शत-प्रतिशत परिणाम

यह एफएम रेडियो स्टेशन लोगों के लिए कारगार सिद्ध होगा क्योंकि इस स्टेशन की कवरेज रेंज लगभग 40 किलोमीटर वर्ग में रहेगी। इस सुनहरे पल में एफएम रेडियो स्टेशन के संचालक कमल पठानिया व उनके सहयोगियों ने मुख्यातिथि समाजसेवी संजय गुलेरिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर कमल पठानिया संचालक, बक्शीश सिंह, रजनीश राणा, नसीब सिंह, गगन सिंह, देवराज, जगदीश, गोपी धीमान, कुंजलाल इत्यादि का समाजसेवी संजय गुलेरिया ने तहेदिल से धन्यवाद किया और कहा कि आप अभी सचमुच ऐसा ऐतिहासिक कदम उठाने के लिए बधाई के पात्र हो।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।