आठ दिसम्बर को होने वाली मतगणना को लेकर पहली रिहर्सल सम्पन्न

First rehearsal for counting of votes to be held on December 8 completed
आठ दिसम्बर को होने वाली मतगणना को लेकर पहली रिहर्सल सम्पन्न

जोगिंद्रनगरः आठ दिसम्बर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव मतगणना को लेकर 31 जोगिन्द्रनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से तैनात मतदान कर्मियों की पहली चुनावी रिहर्सल आज पूरी हो गई। इस रिहर्सल में जोगिन्द्रनगर निर्वाचन क्षेत्र से तैनात कुल 70 मतगणना कर्मियों जिसमें 49 मतगणना पर्यवेक्षक एवं सहायक तथा 21 माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल हैं, ने भाग लिया।

इस बात की पुष्टि करते हुए रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्द्रनगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि आठ दिसम्बर को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर आज पहली रिहर्सल पूरी कर ली गई है। इस रिहर्सल में मतगणना को लेकर तैनात कर्मियों को ईवीएम मतगणना से जुड़ी तमाम तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई गई।

इसके अलावा डाक मतपत्रों की गणना बारे भी आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाई गई। साथ ही सर्विस वोटर की मतों की स्कैनिंग प्रक्रिया बारे भी मतगणना कर्मियों को जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि इस बार ईवीएम मतगणना को लेकर कुल 10 टेबल लगाए जा रहे हैं तथा ईवीएम मतगणना को कुल 14 राउंड में पूरा किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त डाक मत पत्रों एवं सर्विस मतों की गणना के लिए कुल आठ टेबल लगाए जा रहे हैं। जिसके अलग स्ट्रांग रूम स्थापित किया जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि मतगणना को लेकर तैनात कर्मियों की दूसरी व तीसरी चुनावी रिहर्सल आगामी 6 व 7 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। मतगणना आठ दिसम्बर को प्रातः आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच की जाएगी।

12 नवम्बर को हुए विधानसभा चुनाव को लेकर जोगिन्द्रनगर निर्वाचन क्षेत्र में कुल 131 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। इस बार कुल 69.01 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। जिसमें पुरुषों की भागीदारी 61.45 प्रतिशत जबकि महिलाओं की 76.39 प्रतिशत रही है।

इस मौके पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार जोगिन्द्रनगर डॉ. मुकुल शर्मा, चुनाव सहायक मोहन सिंह भी मौजूद रहे।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।