तालाब में स्थानीय लोगों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी से मर रही मछलियां

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

हमीरपुर जिला के साथ लगते ऐतिहासिक तालाब में वहां के लोगों की लापरवाही के कारण हजारों की संख्या में मछलियां तड़प तड़प कर अपना दम तोड़ रही है। इन मछलियों के दम तोड़ने का मुख्य कारण ताल बाजार के स्थानीय लोगों द्वारा तालाब के आसपास गंदगी फैलाना है।

यह गंदगी सीधे तालाब में जाकर मिल रही है जिस वजह से मछलियां मरने का सिलसिला लगा हुआ है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार यह मामला सामने आया है लेकिन इससे ना ही प्रशासन और ना ही ग्राम वासियों ने सबक लिया।

स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि लतीफ मोहम्मद ने बताया कि लोग आए दिन गंदगी फैलाते हैं जिसकी वजह से तालाब में मछलियां मर रही है और जल शक्ति विभाग द्वारा इस तालाब को साफ रखने के लिए ड्रेन का निर्माण किया था लेकिन आज की तारीख में वह ड्रेन भी ब्लॉक हो गया है। जिसकी वजह स्थानीय लोगों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी और कूड़ा करकट है।

यह भी पढ़ेंः मेले हमारी सभ्यता और संस्कृति के परिचायकः पवन काजल

उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस क्षेत्र को एक पर्यटन स्थल के रूप में ऊभारा जाए और इस स्थान को साफ सुथरा रखने के लिए अगर प्रशासन कुछ नहीं कर सकता है तो पंचायत के पास बजट का प्रावधान करवाया जाए, ताकि यहां होने वाले बेजुबान जीवो की हत्या को रोका जा सके।

पंचायत प्रधान ने कहा कि कई बार लोगों को नोटिस भी जारी कर चुके हैं लेकिन लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते है और सारा कूड़ा तालाब में फेंक रहे है जिस कारण तालाब में मछलियां मर रही हैं। अभी भी लोग नहीं मानते हैं तो पंचायत द्वारा गंदगी फैलाने वालों को जुर्माना किया जाएगा।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।