पांच दिवसीय एनएसएस का युवा नेतृत्व प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन समारोह

Five day NSS youth leadership training class concludes
पांच दिवसीय एनएसएस का युवा नेतृत्व प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन समारोह

जोगिंद्रनगरः राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिंद्रनगर में शनिवार को राज्य स्तरीय पांच दिवसीय एनएसएस का युवा नेतृत्व प्रशिक्षण वर्ग का समापन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिलाधीश मंडी जतिन लाल ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी का आह्वान किया।

अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि राष्ट्र की युवा शक्ति के लिए विभिन्न प्रकार की सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का एनएसएस सक्रिय कार्यक्रम है। साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सफाई, आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ित लोगों की सहायता करना इसमें शामिल है।

समापन समारोह में एनएसएस के राज्य समन्यवक दिलीप ठाकुर ने बताया की तीन जिलों मंडी, बिलासपुर और हमीरपुर से 704 में से 86 स्वयंसेवक पूर्व गणतंत्र परेड के लिए चयनित किए गए हैं। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार युवा मामले और खेल मंत्रालय की एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जिसे 24 सितंबर 1969 को शुरू किया गया था।

यह भी पढ़ेंः इआरपी सिस्टम की लाचारी छात्रों पर भारी, एसएफआई ने किया प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि एनएसएस का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है। स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य सुनील ठाकुर ने इस अवसर पर बताया कि आज हमारे देश में करीब 65 फ़ीसदी जनसंख्या युवाओं की है, जिनके कंधों पर देश की जिम्मेदारी है।

उन्होंने बताया कि ऐसे शिविरों से पर्सनल डेवलपमेंट, लीडरशिप क्वालिटी, आत्मविश्वास जैसे गुणों का विकास होता है। उन्होंने राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर, इस कार्यक्रम के ऑब्जर्वर अजय विशिष्ट सुरेंद्र कोंडल, कैंप कमांडर चंद्र रेखा, प्रेस कमांडर मुकेश सलारिया सिरमौर जिला प्रभारी राजभज, सोलन जिला के प्रभारी डीआर भट्टी, मंडी जिला के प्रभारी ललित बांगिया, मीडिया प्रभारी राय सिंह रावत, कांगड़ा प्रभारी शशि राणा, बौद्धिक सत्रों के रिसोर्स पेर्सन्स, स्थानीय पत्रकार और सभी स्वयंसेवकों का इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को पुरस्कृत किया। समापन समारोह में विभिन्न जिलों से आए हुए स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके कार्यक्रम को शानदार बना दिया। इस अवसर पर जोगिंद्रनगर उपमंडल के प्रधानाचार्य कल्याण ठाकुर, ललित धारवल, कमलेश ठाकुर, गुरविंदर कौर, मंजुला ठाकुर, पीआर चौहान, आशीष कोड़ा, मधु राठौर, मीना राठौर, सेवानिवृत प्रधानाचार्य रविंदर शर्मा, नागेंदर ठाकुर, महेन्द्र राणा, नेक राम शास्त्री आदि मौजूद रहे।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।