जवाली में पांच दिवसीय टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन

Five day tourist guide training camp ends in Jawali

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

उपमंडल जवाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत झोंका रतियाल में वन्य प्राणी विभाग हमीरपुर एवं जम्मू एंड कश्मीर औद्योगिक व तकनीकी सलाहकार समिति के माध्यम से पांच दिवसीय टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करवाया गया जिसमें 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है।

यह प्रशिक्षण शिविर 5 दिन तक चला जिसमें प्रतिभागियों को टूरिस्ट गाइड का बारीकी से प्रशिक्षण दिया गया। सभी पदाधिकारियों ने प्रतिभागियों के साथ अपने विचार सांझा किए और पर्यटन के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही भिन्न-भिन्न योजनाओं के बारे में अवगत करवाया तथा उन्हें पर्यटन की ओर रोजगार के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ेंः ABVP DAV कांगड़ा इकाई द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आज समापन

प्रशिक्षण शिविर के समापन पर सभी प्रतिभागियों को ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इसमें जम्मू एंड कश्मीर औद्योगिक व तकनीकी सोसायटी के ब्रांच मैनेजर आरएल परमा, वन्य प्राणी विभाग के अधिकारी तथा स्थानीय ग्राम पंचायत के उपप्रधान तिलक राज मौजूद रहे।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।