प्रदेश में फिर फ्लैश फ्लड जैसे हालात, मलबे में फसीं एचआरटसी की बसें

पहाड़ी से एकाएक आया मलबा, छोटी गाड़ियां भी फसी मलबे में

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला में बारिश ने पिछले साल की तरह इस बार भी अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। करसोग के तलेहन में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से फ्लैश फ्लड जैसे हालात पैदा होने के कारण एचआरटीसी की बसें मलबे में दब गई है। वहीं बसों के साथ अन्य वाहन भी मलबे में फंसे हुए है। जानकारी के अनुसार रात्रि ठहराव के लिए तलेहन में सड़क किनारे एचआरटीसी की इन बसों को पार्क किया गया था। बस चालक गुरदेव शर्मा ने बताया कि सुबह 4 बजे के करीब उन्हें पहाड़ी से एकाएक भारी मात्रा में पानी व पत्थर गिरने के आवाज सुनाई दी।

आवाज सुनते ही वे थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंचे तो मौके पर पाया कि भारी मात्रा में मलबा आने के कारण उनकी बसे व अन्य वाहन मलबे में फंस गए है। एचआरटीसी की यह बसे तलेहन से शिमला व ततापानी रुट पर चलती है। गुरदेव शर्मा ने बताया कि करसोग में रात्रि दो बजे से लगातार बारिश हो रही थी और सुबह 4 बजे के करीब पहाड़ी से यह मलबा आया है। एचआरटीसी की इन बसों सहित कार व जीप भी मलबे में फंसे हुए है।

सड़क किनारे जिस जगह यह गाड़ियां पार्क की गई थी वहां से सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी है। वहीं उधर एमआर करसोग उमेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बसों को निकालने के लिए विभाग की मशीनरी मौके पर रवाना हो गई है। बसों के टायर ही मलबे में फंसे हुए हैं, बसों को कोई भी नुक्सान नहीं पहुंचा है। को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...