- Advertisement -spot_img
5.5 C
Shimla
Sunday, March 26, 2023

ओंधे मुंह गिरा बोर्ड बन सकता दुर्घटना का कारण

Must read

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर स्थित मोच (गनोड़) में सड़क किनारे गिरा किसी बाहन एजेसी का बोर्ड हर समय दुर्घटना को न्यौता देता हुआ, जहां प्रशासन की लापरबाही दर्शा रहा है, तो वहीं एजेसी प्रबंधन की सुस्ती को भी उजागर कर रहा है। बता दें गत करीब एक सप्ताह पूर्व चली हल्की आंधी कारण एक बाहन एजेंसी का बोर्ड धरती पर सड़क के साथ जुड़ता गिर पड़ा, जिसे मौजूदा समय तक उठाने की जहमत न तो दिन रात सड़क से गुजर रहे प्रशासन ने उठाई और न ही एजेंसी प्रबंधन ने इस ओर ध्यान दिया।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttp://eepurl.com/g0Ryzj

बता दें लॉकडाउन के चलते एजेंसी तो अभी तक बंद पड़ी हैं, जिस कारण प्रबंधन का एजेंसी में आना नहीं हो पा रहा होगा, लेकिन प्रशासन तो दिन-रात सड़क से गुजर रहा है। क्या प्रशासन की नजर में अभी तक गिरा हुआ बोर्ड आया ही नहीं या फिर प्रशासन द्वारा देख कर अनदेखा किया गया। हो कुछ भी लेकिन सड़क किनारे गिरा हुआ बोर्ड कभी दुर्घटना का कारण बन सकता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: