माता बज्रेश्वरी के दर श्रद्धालुओं का सैलाब

Flood of devotees at the rate of Mata Bajreshwari
माता बज्रेश्वरी के दर श्रद्धालुओं का सैलाब

कांगड़ा:– माता बज्रेश्वरी देवी मंदिर में अष्टमी को लेकर श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब देखने को मिला। शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर माता बज्रेश्वरी देवी मंदिर सुबह 4:00 बजे से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगनी शुरू हो गई थी जो दिन भर जारी रही।

भारी भीड़ को नियंत्रण करने में मंदिर प्रशासन व पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। श्रद्धालुओं ने कंजक पूजन के साथ महागौरी के रूप में मां बज्रेश्वरी देवी की पूजा अर्चना की। दिल्ली, हरियाणा ,उत्तर प्रदेश ,पंजाब सहित अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं ने कतार बद्ध होकर मां के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की।

यह खबर पढ़ेंः- IAF देश में विकसित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर को करेगी अपने बेडे

मंदिर खुलते ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई। आज लगभग 20,000 श्रद्धालुओं ने माता बज्रेश्वरी देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया। बज्रेश्वरी मंदिर में पहले नवरात्रि से चल रहे शतचंडी यज्ञ ने भी विद्वान पंडितों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना जारी है।

यहां पर भी कई श्रद्धालु पूजा में भाग ले रहे हैं। कांगड़ा बाईपास बाणगंगा में भी श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं और उसके पश्चात माता के दरबार में हाजिर लगा रहे हैं। मंदिर अधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि सातवें नवरात्रि को श्रद्धालुओं द्वारा 8 लाख 96 हज़ार 396 रूपए का चढ़ावा माता के चरणों में अर्पित किया गया।
उज्जवल हिमाचल कांगड़ा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।